Home Minister Amit Shah is on a Puducherry tour on Thursday. Here he has arrived to campaign. Before campaigning, the Home Minister offered prayers at the Siddhnath Temple at Karuvadikuppam. After this, the road show in Puducherry Lospet was performed by Shakti. Watch video of Pooja and Roadshow.
गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को पुड्डुचेरी दौरे पर हैं. यहां वो चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. प्रचार से पहले गृहमंत्री ने करुवादिकुप्पम स्थित सिद्धनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पुडुचेरी लॉसपेट में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. पूजा और रोड शो का वीडियो देखिए.
#PuducherryElection #AmitShah #oneindiahindi